Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रमेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

-

मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर व्यक्त की नाराजगी, तेजी लाने के दिये निर्देश

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज रौप में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज परिसर में सड़क निर्माण, भवन निर्माण व विभिन्न संकायों के भवनों के निर्माण कार्याें के प्रगति को देखा और निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि से कराये जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त किया ।

जहां जिलाधिकारी श्री सिंह के संज्ञान में यह तथ्य में आया कि मेडिकल कालेज की सड़क व भवन के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है, कान्ट्रैक्टर द्वारा मानक से काफी कम संख्या में मेडिकल कालेज के निर्माण में मिस्त्री, लेबर, पेन्टर आदि को लगाया गया है, जिससे कि मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है

जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना है, इसमें शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जायेगा, उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण में निर्धारित मानक के अनुरूप लेबर, मिस्त्री, कारपेन्टर आदि को लगाया जाये

मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि भारी मात्रा में बोल्डर, पत्थर रखे हुये हैं, जिससे कि निर्माण कार्य में समस्या आ रही है, और खनन विभाग द्वारा पत्थरों की नीलामी के बाद भी अभी तक उक्त पत्थरों को हटाया नहीं गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त मामले में ज्येष्ठ खान अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाये, शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये और कार्य करने के बजाय मजदूर कम होने का बहानेबाजी न किया जाये अन्यथा की दशा में शासन स्तर पर पत्राचार कर कड़ी कार्यवाही कर दी जायेगी।

निरीक्षण के दौरान सम्बन्धितों द्वारा बताया गया मेंडिकल कालेज के एकेडमी, ट्रेनिंग हाल,मेडीसीन लैब, इलेक्ट्रीक कक्ष, बायो कमेस्ट्री लैब, लेक्चर थियेटर, गल्र्स हास्टल, शौचालय आदि व लगाये जा रहे टाईल्स को 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी ने 15 दिनों के बाद दोबारा निरीक्षण कर जायजा लेने को कहा और कार्य पूर्ण न होने पर एफ0आई0आर0 दर्ज करने की चेतावनी भी सम्बन्धित को दिया गया।

उन्होंने कहा निर्माणाधीन कार्य को पूरा करने में मजदूरों की संख्या को बढ़ाया जाये, कार्य को पूर्ण करने में शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!