5 दिवसीय गायत्री यज्ञ का हुआ शुभारंभ
![](https://www.vindhyaleader.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_20230408-130953_Chrome.jpg)
कर्मा/सोनभद्र। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारे गुरुजनों के शहयोग से कसया कला गांव स्थित जे एस पी महाविद्यालय प्रांगण में 09 कुंडीय 05 दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुई । इस दौरान कलश यात्रा में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित नारी शक्ति प्रातः 7 बजे से ही यज्ञ स्थल पर उपास्थित होने लगी । शांतिकुंज से आई विद्वत् टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान डा प्रसन्न पटेल एवम उमाकांत मिश्र ने कलश पूजन किया । कलश पूजन के उपरांत शोभा यात्रा का शुभारंभ घोरावल विधायक डा अनिल कुमार मौर्य द्वारा कलश यात्रा में ध्वज के साथ किया ।
![](https://www.vindhyaleader.com/wp-content/uploads/2023/04/screenshot_20230118-080913_whatsapp5905013786942604396-1015x1024.jpg)
कलश यात्रा महाविद्यालय प्रांगण से बसदेवा सरोवर जल लेने के बाद करकी माइनर होते हुए पुनःयज्ञ स्थल पर पहुंची । कलश यात्रा के दौरान भव्य यज्ञ कलश से सुसज्जित वाहन के साथ डी जे पर बजते आध्यात्मिक गीतों , सद वाक्य लिखे बैनर , राम दरबार और भारत माता की भव्य झांकी निकाली गई । इसके साथ ही ग्रामीण माताओं बहनों द्वारा गीत की प्रस्तुति तथा पीले वस्त्र में निकली शोभायात्रा लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही ।
![](https://www.vindhyaleader.com/wp-content/uploads/2023/04/screenshot_20230101-160528_whatsapp1383040092195504478-647x1024.jpg)
गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य संरक्षक बासुदेव यादव तथा वंश नारायण लालता प्रसाद ने बताया कि आज से 12 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे एक बजे अपराह्न तक गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार तथा सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक संगीतमय कथा प्रवचन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा तथा 12 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा । कलश यात्रा के आरंभ के समय क्षेत्र के सम्भ्रांत जन चिंतामणि मिश्र , मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा , पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्र , विनोद पांडेय , विनोद जायसवाल , छोटू पटेल , विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य विजय पटेल , संजय सिंह , शशिकांत मिश्र , जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।