Wednesday, June 7, 2023
HomeUncategorizedबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, जाना लोगों का हाल

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, जाना लोगों का हाल

सोनभद्र । सोनांचल में सावन के दूसरे सोमवार को भी रुक रुक कर छिट फुट बरसात होती रही अर्थात बारिश का सिलसिला अभी भी पूरी तरह थमा नही है ।
तकरीबन एक सप्ताह से बरस रहे सावन के बादलों के कारण सोनभद्र के नदी नालों के उफान मारने से रिहायसी इलाको में पानी भर गया है ।बेलन नदी के किनारे बसे गाँवो में कच्चे मकान ढह रहे है और पक्के मकानों में पानी घुस गया है ।

बाढ़ का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और उप जिलाधिकारी सदर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए क्षेत्र के भ्रमण पर थे । राबर्ट्सगंज ब्लॉक के ममुआ , परसौना और हिन्दुवारी का जिलाधिकारी ने प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ जायजा लिया ।

बाढ़ के पानी से किसानों की धान की फसल की हुई बर्बादी का भी मौका मुआयना किया गया । घोरावल ब्लॉक के उचका ग्राम पंचायत के राजस्व गांव छोटकापुर निवासी किसान विजय शंकर ने बताया कि बेलन नदी की बाढ़ से धान के खेत पानी से डूब गए है । उन्होंने बताया कि उनका कच्चा मकान पानी लगने से भरभराकर जमींदोज हो गया है ।

उन्होंने यह भी बताया कि आसपास खंडहर होने के कारण पानी के सहारे विषैले सांप , नस कटवा (उदविलाव ) समेत अन्य जीव जंतु घर में घुस जा रहे है।
ऐसी स्थिति में जहरीले जंतुओं से डर के साये में लोग
जान हथेली पर रख समय काट रहे हैं । यही स्थिति कमोबेश बाढ़ पीड़ित हरगांव की है ।कस्बों व शहरों तथा नगर पंचायतों में नालियों का गंदा पानी
घरों में घुस जा रहा है । रॉबर्ट्सगंज नगरपालिका क्षेत्र में नालियों का काला बदबूदार पानी घरों में घुसने की शिकायत धर्मशाला से लगायत चण्डी तिराहे तक के रहवासी प्रतिदिन कर रहे हैं ।

ओवरब्रिज के नीचे दोनों तरफ की बगल की बस्तियों के घरों में गंदा
पानी घुस रहा है । ऐसे में जिलाधिकारी ने क्षेत्रों का भ्रमण कर मातहतों को मुसीबत में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने के जरूरी आवश्यक निर्देश दिये है।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News