डाला । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हाथीनाला पुलिस ने नक्सल विरोधी गतिविधियों की रोकथाम के लिए बुद्धवार मय फोर्स जंगल में सघन कांबिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते हुए गरदरवा व चकगदरवा के जंगलो मे भ्रमण करते हुए पुलिस टीम आदिवासियों के बीच पहुचकर लोगो से जन समस्यायो पर चर्चा किया।हाथीनाला थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया कि क्षेत्र के लोगो कि सुरक्षा मे पुलिस हर समय जंगलो मे कांबिंग करके जंगल में मिले चरवाहों तथा लकड़ी बीनने वालों व वन विभाग के वाचरों से नक्सली गतिविधियों और कोविड-19 गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई ।
