28 नक्सलियों को मार गिराया; 2024 तक अब तक 185 नक्सलियों का सफाया
सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षा कर्मियों के एक संयुक्त दल ने आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर – दंतेवाड़ा के अंतर सीमा पर 28 नक्सलियों को मार गिराया । 2024 में अब तक छत्तीस गढ़ के सुरक्षा कर्मियों के जवान 185 नक्सलियों को ठिकाने लगा चुके हैं।
दंतेवाड़ा । 04 अक्टूबर 24 । छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियानों में से एक में सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र 28 नक्सलियों को मार गिराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज फोन पर यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने फोन पर विंध्यलीडर को बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नींदूर गांवों के बीच जंगल में दोपहर करीब एक बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। उन्होंने बताया कि इस अभियान में राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल थे।