पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान मौजूद रहे जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ घटित अपराधिक घटनाओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी ली गयी तथा उनके सुरक्षा के सम्बंध मे व्यापारी बंधुओं की पुलिस द्वारा मदद का भरोसा दिलाया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार तथा व्यापार संघ से सूरज ओझा, राजेश कुमार, आकाश केशरी, सुमन्त मौर्या, राजू कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, संतोष केशरी, श्याम केशरी, राकेश सोनी, मिठाईलाल सोनी, मो0 हिदायतुल्ला खान, अरविन्द शुक्ला सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे ।
