Sunday, September 8, 2024
Homeलीडर विशेष27 वर्षों से एक ही जिले में खूंटा गाड़ कर जमे बाबू...

27 वर्षों से एक ही जिले में खूंटा गाड़ कर जमे बाबू को जिले से बाहर स्थानांतरण के लिए डीपीआरओ ने शासन को लिखा पत्र

-

सोनभद्र। पिछले दिनों सूबे की राजधानी लखनऊ से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से प्रधानों को लेकर लौट रही बस में डीजल भरवाने को लेकर एक सेक्रेटरी ब बाबू के बीच मोबाइल पर हुई जूतमपैजार की ऑडियो वायरल होने के बाद पंचायत विभाग में आये भूचाल के बाद आज जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि उक्त बाबू को जिले से बाहर स्थानांतरित करने के लिए शासन को पत्र लिख दिया गया है तथा जिले पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौप दी गयी है तथा उन्हें एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त बाबू के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी।फिलहाल उक्त वायरल ऑडियो के बाद जिला पंचायत विभाग दो भागों में बंटा दिखाई दे रहा है।एक धड़ा उक्त बाबू को बचाने की जुगत में लगा है तो दूसरा धड़ा उक्त बाबू का डंडा झंडा उखाड़ देना चाहता है ।

अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि परिणाम क्या होता है ?पिछले 27 वर्षों से जिले में शासनादेशों की अवहेलना कर शासन प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए यदि उक्त बाबू जिले में खूंटा गाड़ दिया है तो निश्चित ही शासन प्रशासन में उसकी पकड़ होगी?एक बाबू को लेकर लामबंद हुए लोगों की गतिविधियों पर ध्यान दिया जय तो सारी लड़ाई है किसी अन्य बात की,और दिखाई कुछ अन्य जा रही है।फिलहाल यह तो तय है कि इस लड़ाई का अंजाम चाहे जो हो पर इतना तो तय है कि उक्त लड़ाई में पंचायत विभाग के कुछ ऐसे सच सामने आएंगे जिन पर अभी परदा पड़ा था और यह भी सच है कि पंचायत विभाग में छिड़ी इस जंग को भले ही इस वक्त जिले के उच्चधिकारी शांत कर दें पर विभाग में सुलगती आग को इतनी जल्द शान्त नहीं कर पाएंगे।अब देखना होगा कि आगे आगे होता है क्या?अभी तो शुरुआत हुई है आगे इस आग में कितने लोग झुलसते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!