फोटो – नवागत बीएसए को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते शिक्षक संघ पदाधिकारी
नवागत बीएसए से मिलकर शिक्षक समस्याओं के समाधान पर दिया जोर
सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई प्रतिनिधिमंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को जिले की कमान संभाले जाने पर बुके भेंट कर स्वागत किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने जनपद की शिक्षा व्यवस्था पर वार्ता किया। मुलाकात के दौरान संघ पदाधिकारियों से जिलाध्यक्ष ने परिचय कराते हुए शिक्षक समस्याओं से भी अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर शिखा सिंह, इंदु सिंह, रूद्र मिश्रा, बृजबाला सिंह, सूर्य प्रकाश, सुमन शर्मा, अखिलेश गुंजन, रंजना सिंह, ददन सिंह, बीएन सिंह आदि मौजूद रहे।