Thursday, April 18, 2024
HomeUncategorized25 नवम्बर "मांस रहित दिवस" को नगर निकायों की पशुवधशालाएं एवम...

25 नवम्बर “मांस रहित दिवस” को नगर निकायों की पशुवधशालाएं एवम गोश्त की दुकाने बन्द रहेंगी -जिलाधिकारी

-

सोनभद्र। प्रमुख सचिव , नगर विकास अनुभाग -1 , लखनऊ के पत्र संख्या – 3625 / 9-1-2021-55 सा / 99 , दिनांक 23 नवम्बर , 2022 के अनुसार शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के महापुरुषों एवं अहिंसा के सिद्धान्तों का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुषों के जन्म दिवसों एवं कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वो को ” अभय ” अथवा ” अहिंसा दिवस के रुप में मनाये जाने के उद्देश्य से महावीर जयन्ती , बुद्ध जयन्ती , गॉधी जयन्ती , साधु टी.एल. वासवानी एवं शिवरात्रि महापर्व पर प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पशु वध शालाओं एवं गोश्त की दूकानों को बन्द रखे जाने के निमित्त समय – समय पर निर्देश निर्गत किये जाते रहे हैं ।

उक्त के क्रम में शासन द्वारा उपरोक्त पर्वों की भाँति साधु टी. एल.वासवानी के जन्मदिन दिनांक 25 नवम्बर , 2022 को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए प्रदेश की समस्त नगर स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दूकानों को बन्द रखे जाने हेतु लिये गये निर्णय का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया है । अतः शासन के उक्त पत्र के अनुरूप जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका व नगरपंचायत को 25 नवम्बर को उनके क्षेत्र में पड़ने वाली पशुबधशालाओ व गोश्त की दुकानों को दिनांक 25.11.2022 को पूर्णतया बन्द रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!