मवेशी चराने गए युवक की आकाशी बिजली गिरने से मौत


करमा सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोगिनी में कल दोपहर में लगभग 2:30 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिमन्यु पुत्र हीरालाल उम्र लगभग 25 वर्ष खेत में मवेशी चराने गया था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से अभिमन्यु व उसकी एक गाय आ गयी जिससे घटना स्थल पर ही युवक व गाय की मौत हो गई। युवक के असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

  • ग्रामीणों की सूचना पर करमा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही करमा पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है। एसएसआई विमलेश कुमार मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!