Thursday, April 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्र153 वाॅ गाॅधी जयन्ती 02 अक्टूबर, 2022 को समारोह पूर्वक व हर्षोल्लास...

153 वाॅ गाॅधी जयन्ती 02 अक्टूबर, 2022 को समारोह पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा-जिलाधिकारी

-

कलेक्ट्रेट परिसर में सायः 6ः00 बजे जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीया जलाने का किया जायेगा शुभारंभ

जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में 1100 दीये से स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत दिवस लिखा जाएगा तथा स्वच्छता अपनाने एवं प्लास्टिक बन्द करने का लिया जाएगा संकल्प-जिलाधिकारी

सोनभद्र जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 153 वाॅ गाॅधी जयन्ती 02 अक्टूबर, 2022 को समारोह पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा,इस दौरान सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, सभी स्थानीय निकायों में प्रातः 07.00 बजे से सफाई कार्यक्रम मलीन बस्तियों में आयोजित किये जायेंगें ।

सम्बन्धित उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने तहसील क्षेत्र के नगर पंचायतों में हो रहे सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगेें, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्लास्टिक कूड़े का संग्रहण कार्य स्थलों को चिन्हित करते हुए योजनाबद्ध तरीक से पूर्ण कराया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार सेनीटाईजेशन भी कराया जायेगा।

इसी प्रकार से जनपद के ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्लास्टिक कूडे़ का संग्रहण भी किया जायेगा, इसी प्रकार से तियरा स्टेडियम में क्रास कन्ट्री रेस का प्रातः 08.30 बजे से उप जिलाधिकारी सदर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटन किया जायेगा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा, जनपद के सभी विद्यालयों में प्रातः 07.30 बजे से प्रभातफेरी निकाली जायेगी, प्रभातफेरी के साथ ही गाॅधी जी के प्रिय भजन, नारों/स्लोगन तथा स्वच्छता से सम्बन्धित नारों का उद्घोष भी किया जायेगा, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में किसी बड़े कक्ष में महात्मा गाॅधी जी की चित्र पर माल्यार्पण प्रातः 09.00 बजे किया जायेगा ।

इस दौरान गाॅधी जी के जीवन संघर्ष व उनके देश सेवा व जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा, तहसील राबर्ट्सगंज व घोरावल में दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पत्नियों को उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। प्रातः 09.30 बजे से स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल-कूल के कार्यक्रमों को आयोजित करते हुए पुरस्कार वितरित किया जायेगा, विद्यालयों में साफ-सफाई का कार्य भी जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण भी किया जायेगा, नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में स्थित बाल उद्यान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट की सफाई एवं माल्यार्पण किया जायेगा।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह जानकारी देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर/ राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सभी पंचायत भवन तथा सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम 51 दीया जलाकर ग्राम प्रधान, सचिव पंचायत सहायक, सफाईकर्मी तथा गांव के सभी सभ्रांत लोगों के द्वारा दीया जलाया जाएगा ।

स्वच्छता एवं शौचालय के प्रयोग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने का संकल्प लिया जाएगा, ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय पर केयर-टेकर के माध्यम से कम से कम 11 दीया जलाकर स्वच्छता एवं शौचालय के प्रयोग बढाने के लिए जनजागरूकता किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम की फोटो एवं 1 से 2 मिनट का वीडियो भी विभागीय व्हाट्स्अप ग्रुप पर प्रेषित किया जायेगा जिसे भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!