Friday, April 26, 2024
Homeशिक्षास्मार्टफोन व टैबलेट पाकर खुशी से खिले छात्रों के चेहरे

स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर खुशी से खिले छात्रों के चेहरे

-

डाला। उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परास्नातक के तीस छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण सोमवार की दोपहर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे रहे । छात्र छात्राओं के हाथों में टैबलेट मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे।उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है और उनके लिए रोजगार के क्षेत्र में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाकर भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियां कर रहे है। सरकार छात्र छात्राओं को टेक्निकल शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम कर रही है।

उन्होंने विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट का सदुपयोग कर खूब शिक्षित और सुयोग्य नागरिक बनने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक के एन पाण्डेय ने किया। इस दौरान प्रबंधक श्री निवास दूबे, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबलू, मंडल महामंत्री संदीप कुमार सिंह मोनू, शिवकुमार, महेश सोनी व चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!