Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिसोनभद्र में मतदान कल,पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

सोनभद्र में मतदान कल,पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

-

सोनभद्र।विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण 7 मार्च में पड़ने वाले सोनभद्र की चारों विधानसभा सीटों पर कल होने वाले मतदान के लिए आज राजकीय पालीटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

सोनभद्र की चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 971 पोलिंग बूथों व 1614 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है तथा रावर्ट्सगंज व दुद्धी विधानसभा में सुबह के 7 बजे से शाम 4 बजे तक तथा ओबरा व घोरावल विधानसभा क्षेत्र में सुबह के 7बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

यहां आपको बताते चलें कि प्रत्येक विधानसभा में 2 बूथ पिंक अर्थात कुल 8 बूथ पिंक होंगे जहां पर महिलाओं के मतदान की विशेष सुविधा होगी।

जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6984 मतदाता, रावर्ट्सगंज में 1739 घोरावल में 2271 दुद्धी में 2234 व ओबरा विधानसभा में 740 दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 18522 है जिसमे घोरावल में सबसे अधिक 7385 तथा सबसे कम 1795 ओबरा विधानसभा में है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!