Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रसोनभद्र की शैलजा ने रचा इतिहास

सोनभद्र की शैलजा ने रचा इतिहास

-

सोनभद्र । जनपद के प्रख्यात व्यवसायी श्री त्रिलोकी नाथ मेहरोत्रा की पौत्री कु. शैलजा ने मात्र साढ़े चार साल की अवस्था में ही एक अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित पेंटिंग के प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में रजत पुरस्कार जीत कर साबित कर दिया कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात ।

उल्लेखनीय हैं कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल के यू के जी की छात्रा जो सोनभद्र नगर के पैथकाइंड लैब के संचालक शिवम मेहरोत्रा की पुत्री ने मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा पिछले 15 मई 22 से 27 मई 22 तक चले 9वें आर्ट प्रदर्शनी एवम प्रतियोगिता जिसके निर्णायक मण्डल में श्री परवीन सिंह झांसी उत्तर प्रदेश से और देवास मध्य प्रदेश से सुश्री शिवानी सोनी शामिल रही ।

बताते चले कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 68 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था जिसमे टीनेजर और जूनियर ग्रुप से एक -एक स्वर्ण चार को रजत एवम सात प्रतिभागियों को कांस्य से सम्मानित किया गया ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!