Tuesday, May 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रसैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न

सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न

-

सोनभद्र । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ‘सैनिक बन्धु बैठक’ सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सोनभद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज सम्पन्न हुई। बैठक में ए.एस.पी. पुलिस त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् राबर्टसगंज एवं गैर सरकारी सदस्य तथा पूर्व सैनिको द्वारा भाग लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सोनभद्र द्वारा बैठक में आए पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनकी भूमि समस्या विवाद सुनने के बाद मामले को निराकरण सम्बन्धित अधिकारियों को निपटाने हेतु निर्देश दिया। बैठक के अन्त में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी/सदस्य सचिव कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चौधरी (अ०प्रा०) ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि नई योजना भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी चलायी गयी है।

योजना से जुडने वाले भूतपूर्व सैनिक 5 लाख रू0 तक के सामान्य प्रोत्साहन राशि के अलावा 2 लाख रू0 तक की अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं। सदस्य सचिव ने यह भी अवगत कराया कि 39 गोरखा ट्रेनिंग सेन्टर वाराणसी कैन्ट में भूतपूर्व सैनिक महासम्मेलन का आयोजन दिनांक 02.03.2024 एवं 03.03.2024 को किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत भूतपूर्व सैनिको को रोजगार के अवसर एवं भूतपूर्व सैनिको की समस्याओं का सामाधान भी किया जायेगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!