Saturday, April 20, 2024
Homeराज्यसेंटर ऑफ एक्सीलेंस से तैयार पौधों की फसल से अधिक मुनाफ़ा कमाया...

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से तैयार पौधों की फसल से अधिक मुनाफ़ा कमाया जा सकता है

-

समर सैम की रिपोर्ट
औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज में आयोजित हो रहे माली प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस एवं कृषक प्रक्षेत्र मे हो रहे वैज्ञानिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉ कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर खुसरो बाग से रवाना किया गया।

सर्वप्रथम प्रतिभागियों ने उद्यान विभाग द्वारा तैयार किए गए सेंटर आफ एक्सीलेंस कंपनी गार्डन फतेहपुर का भ्रमण किया। जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह द्वारा बताया गया कि यहां संकर प्रजातियों एवं उन्नतशील प्रजातियों की पौध उपलब्ध होती है । किसान अपने बीज को एक रुपए प्रति पौधे की दर से शुल्क जमा कर विपरीत परिस्थितियों पर भी तैयार पौध को प्राप्त कर सकते हैं ।

सेंटर आफ एक्सीलेंस द्वारा उत्पादित होने वाले पौधों से खेती करने पर अगेती फसल का उत्पादन प्राप्त कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है ।इसके अलावा दिव्य शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी रमुआ का भ्रमण कर प्रतिभागियों द्वारा टिशू कल्चर केला उत्पादन के साथ-साथ ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई की विधियों को भी देखा। दिव्य शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक डॉ अशोक सिंह द्वारा बताया गया कि केला का उत्पादन एक नगदी फसल के रूप में करके प्रति हेक्टेयर 6 से 7 लाख तक की आमदनी की जा सकती है ।

चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र थारियाव का भ्रमण किया गया केंद्र की वैज्ञानिक डॉo नौशाद आलम द्वारा मधुमक्खी पालन, वर्मी कंपोस्ट, किचन गार्डन आदि की वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराई गई भ्रमण दल का नेतृत्व खुसरोबाग के प्रभारी वीके सिंह द्वारा किया गया

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!