Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedसांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ के लिये प्रतिभावान कलाकार 17 जुलाई तक करें आवेदन...

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ के लिये प्रतिभावान कलाकार 17 जुलाई तक करें आवेदन -जिलाधिकारी

-

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी विविध स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य निरन्तर किया जाता है।

ऐसी प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया जाना है।  

उन्होने बताया है कि प्रतिभावान कलाकार सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के लिये आवेदन का प्रारूप जिला सूचना कार्यालय सोनभद्र एवं संस्कृति विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। प्रतिभावान कलाकार 17 जुलाई तक आवेदन पत्र जिला सूचना कार्यालय सोनभद्र में जमा कर सकते है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आयोजन हेतु कलाकारों को प्रदर्शन के लिये कोई शुल्क देय नहीं होगा। निर्णायक मण्डल द्वारा कलाकारों के प्रस्तुति के आधार पर ए, बी एवं सी श्रेणी में पंजीकृत किया जायेगा।

समस्त कलाकारों को अपने वाद्ययंत्र एवं संगतकर्ताओं के साथ आयोजन में भाग लेना होगा। सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।

समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही आगामी कार्यक्रमों एवं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र या संस्कृति विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर भी प्राप्त किया जा सकता हैै, आवेदन-पत्र पूर्ण रूपेण भरकर जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र में जमा कर सकते हैं।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!