Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रसरकार की योजनाओं से जन-जन को किया जाये लाभान्वित -निर्मला पटेल

सरकार की योजनाओं से जन-जन को किया जाये लाभान्वित -निर्मला पटेल

-

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला पटेने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक की । बैठक के दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जाॅच की जाय

बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला कल्याण व बाल संरक्षण के लिए जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है, उन योजनाओं से महिलाओ को त्वरित गति से लाभान्वित किया जाये, उन्होंने कहा कि महिलाओं का किसी प्रकार से उत्पीड़न न होने पाये, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित किये हैं, जिसमें डायल 1090, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं आदि योजनाएं सम्मिलित हैं । इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सीटी राजकुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!