Friday, March 29, 2024
Homeधर्मविराट रुद्र महायज्ञ में रामकथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

विराट रुद्र महायज्ञ में रामकथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

-

  • यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने जड़ी बूटी की हवन कुंड में दी आहुति
  • भिखारी बाबा की कुटिया में भक्तो ने लिया आशीर्वाद
  • आंधी पानी से टेंट उखड़ा, यज्ञ मंडप को कोई क्षति नहीं
  • चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने चल रहा आयोजन

सोनभद्र। चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर धर्म स्थल तपोभूमि परिसर में शुक्रवार को पांचवें दिन वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हुई, जिसमे जड़ी बूटियों से आहुति दी गई। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया। यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की लम्बी भीड़ रही तथा हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ परिसर गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने भिखारी बाबा की कुटिया में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही दिल्ली से पधारे मानस मर्मज्ञ आचार्य कृष्ण बिहारी जी महाराज के द्वारा सुनाई गई रामकथा का रसपान कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

आयोजित भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर उपासना स्थल परिसर में आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रामचंद्र तिवारी के जरिए वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रूद्र महायज्ञ शुरू कराया । पांचवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ परिसर गुंजायमान हो गया। साध्वी कृष्णावती, नीतू, राजीव देव, अजय यादव, विशाल सिंह, रामालखन मौर्य, प्रभु नारायण, प्रहलाद विश्वकर्मा, शंकर बाबा, रामवृक्ष, सत्यनारायण, संतोष आदि ने यज्ञ मंडप में जड़ी बूटी सामग्री से हवन किया। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया।

उन्होंने यह भी बताया कि अचानक आए आंधी पानी से जहां टेंट और पेड़ उखड़ गए, वहीं यज्ञ मंडप को कोई क्षति नहीं पहुंची है। यह यज्ञ नारायण भगवान की कृपा से ही संभव हुआ है। मंदिर समिति के संयोजक एडवोकेट सुरेंद्र त्यागी ने बताया कि विराट रूद्र महायज्ञ मे श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चल रहा है, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। इसके अलावा भिखारी बाबा का पूजन करके श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। नसीम कुरैशी, राम ब्रिज विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!