Thursday, March 28, 2024
Homeब्रेकिंगरिजर्व बैंक के फैसले से डूबी निवेशकों की लुटिया , शेयर बाजार...

रिजर्व बैंक के फैसले से डूबी निवेशकों की लुटिया , शेयर बाजार में हाहाकार से 6.27 लाख करोड़ की लगी चपत

-

इतिहासकार ने लगाया अर्थव्यवस्था में गोल

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके बाद तो शेयर बाजार में बिकवाली की बाढ़ आ गई. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 1,306.96 यानी 2.29 फीसदी गिरकर कर 55,669.03 अंक पर बंद हुआ. यह इसका पिछले दो महीने का सबसे निचला स्तर है.

नई दिल्ली ।  महंगाई को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को की गई घोषणा ने शेयर बाजार में हाहाकार मचा दिया. रेपो रेट में अचानक की गई वृद्धि के फैसले से शेयर बाजार के निवेशकों को 6.27 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. इससे सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके बाद तो शेयर बाजार में बिकवाली की बाढ़ आ गई. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 1,306.96 यानी 2.29 फीसदी गिरकर कर 55,669.03 अंक पर बंद हुआ. यह इसका पिछले दो महीने का सबसे निचला स्तर है. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,474.39 अंक तक लुढ़क गया था.

बाजार पूंजीकरण में तेज गिरावट
बाजार में आई इस भारी गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,27,359.72 करोड़ रुपये घटकर 2,59,60,852.44 करोड़ रुपये पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक 4.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि टाइटन, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे.

50 शेयरों वाले एनएसई के निफ्टी में 391.50 अंक यानी 2.29 फीसदी की गिरावट आई. यह लुढ़क कर 16,677.60 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 899.20 अंक गिरकर 35,264.55 पर बंद हुआ. बुधवार को एनएसई पर 2,454 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. जबकि 825 शेयरों में तेजी आई. अपोलो हॉस्पिटल्स, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप लूजर थे.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!