Tuesday, April 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रराजस्व हवालात में सुधाकर दुबे की मौत की हो न्यायिक जांच- धर्मवीर...

राजस्व हवालात में सुधाकर दुबे की मौत की हो न्यायिक जांच- धर्मवीर तिवारी

-

माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर राजस्व न्यायालय में जन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की
जिले में अधिकारी सरकार को कर रहे बदनाम

राजस्व वसूली मामले में सुधाकर दुबे की राजस्व हवालात में हुई मौत के मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही से न सिर्फ सरकार की छवि खराब हुई है बल्कि अभी भी प्रशासन लापरवाही कर रहा है । यह कहना है भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी का।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजस्व बंदी गृह में सुधाकर दुबे की मौत हुई है उस मामले में अब तक तहसीलदार के ऊपर कोई कार्यवाही न होना और उसे सिर्फ रावर्ट्सगंज तहसील से हटा कर दुद्धी का तहसीलदार बना देना यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि सुधाकर दुबे के मामले में प्रशासन शुरू से लापरवाही कर रहा है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से मौत की घटना के बाद प्रशासन द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया यह इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन किस तरह शुरू से अपनी मनमानी कर रहा है और अब तक जिम्मेदार पर कार्यवाही न करना इस बात को और भी पुख्ता करता है कि मृतक के साथ न्याय को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है ।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि किसी गरीब को परेशान न किया जाय लेकिन इस मामले में जिस तरह से गरीब को पकड़कर हवालात में डाला गया, यह कदापि न्यायसंगत नहीं है । श्री तिवारी ने कहा कि प्रशासन जब भी किसी बकायेदार को राजस्व हवालात में रखता है तो उसके पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया जाता, जबकि यह प्रशासन की सबसे बड़ी चूक है । यदि मृतक सुधाकर दुबे का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ होता तो शायद वह मेडिकल ग्राउंड पर बन्दी गृह में रखता और शायद उसकी जान नहीं जाती ।

पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि जिलाधिकारी भले ही मजिस्ट्रियल जांच बिठा दी हो मगर उनकी मंशा पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है । जिस तहसील के मालिक एसडीएम होता है, उसकी जांच भी एसडीएम को देना इस बात का प्रमाण है कि सरकार को बदनाम करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है ।

धर्मवीर तिवारी ने कहा कि वे इस पूरे मामले को लेकर सीएम को पत्र लिखे हैं ताकि मृतक परिवार को न्याय मिल सके । उन्होंने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!