Thursday, March 28, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगराजस्थान : खाटूश्यामजी मासिक मेले में मची भगदड़ , 3 महिला श्रद्धालुओं...

राजस्थान : खाटूश्यामजी मासिक मेले में मची भगदड़ , 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत

-

राजस्थान में सीकर के खाटूश्यामजी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मासिक मेले में मची भगदड़ के बीच तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मंदिर में सोमवार सुबह 4 बजे की घटना बताई जा रही है. मंदिर के पट बंद होने के बाद भीड़ बढ़ गई थी.

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की खाटूश्यामजी में सोमवार अलसुबह भगदड़ के बीच तीन महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भगदड़ सुबह करीब 4:00 बजे हुई, जब मंदिर के पट बंद किए गए थे. इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया.

वहीं, तीन अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. मृतक महिलाओं में से एक हिसार की थी, जबकि दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी. इस मामले में घायल 2 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, एक का खाटूश्यामजी सीएचसी में इलाज जारी है.

आपको बता दें कि खाटूश्यामजी में पुत्रदा एकादशी का मासिक मेला भरा था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात से ही दर्शन के लिए जुटना शुरू हो गए थे. इसी दौरान सुबह आरती के लिए जब पट बंद किए गए, तभी दर्शनार्थियों के बीच भगदड़ मच गई और भीड़ की चपेट में आने से 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया. इस घटना में दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!