Wednesday, April 24, 2024
Homeदेशराजस्थान के पाली में सड़क हादसा , 5 श्रद्धालुओं की मौत

राजस्थान के पाली में सड़क हादसा , 5 श्रद्धालुओं की मौत

-

राजस्थान के पाली जिले में रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. साथ ही 5 लोग घायल हो गए. घायलों का मथुरा दास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है.

पाली । राजस्थान के पाली जिले के रोहट उपखंड क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मुकुनपुरा गांव के निकट एक ट्रेलर ने रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया.

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खेमणा गांव निवासी पप्पू पुत्र हीरालाल भील अपने साथियों के साथ भीलवाड़ा से पैदल रामदेवरा जा रहे थे. रविवार देर रात ये लोग रोहट थाना क्षेत्र के मुकनपुरा गांव की सरहद पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया.

हादसे में पप्पू पुत्र हीरालाल, गिरधारी पुत्र रोशनलाल, पवन पुत्र लादू जी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पारस पुत्र कैलास और सुसीला पुत्री रतन की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

चुंडावत ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों का मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है. घटना की सूचना पर सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायलों के उपचार के लिए मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक से वार्ता कर उचित इलाज के लिए निर्देश दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!