Tuesday, April 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रराजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बालिकाओ को विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी...

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बालिकाओ को विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी सर्वाइकल कैंसर की जानकारी

-

सोनभद्र । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम के निर्देशन में आज रॉबर्ट्सगंज नगर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर के कारण व बचाव के विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने छात्राओं के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस घातक बीमारी से बचाव एकमात्र जागरूकता से ही हो सकता है। महिलाएं जागरूक होकर ही स्वस्थ्य एव सेहतमंद जिंदगी जी सकती है ।

जागरूकता शिविर में मौजूद डॉ स्तव्या सिंह ने कहा कि महिलाएं झिझक छोड़कर यदि कोई लक्षण महसूस हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर जांच जरूर कराए।ताकि भविष्य में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाएं स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन जी सके। इसमें ज्यादातर 30 से 45 आयु वर्ग की महिलाएं प्रभावित होती है ।

इसके प्रमुख लक्षणों में बदबूदार गंदे पानी का स्त्राव,असमान्य रक्त स्राव एव गर्भाशय ग्रीवा के स्थान पर दर्द इसके प्रमुख। इससे बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की भी जानकारी दी गयी।

इस मौके पर डॉ रोजी परवीन, प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शुक्ला,प्रवक्ता श्री मति चंदा यादव एवं श्री मति निशा सिंह, जहिरुल हसन ज़ैदी वरिष्ठ लिपिक डीएलएसए ,राजन चौबे पैरालीगल वलिटीयर्स सहित कई पीएलवी मौजूद थे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!