Wednesday, April 24, 2024
Homeदेशमहाराष्ट्र : रसायन और उर्वरक प्लांट में ब्लास्ट , तीन मजदूरों की...

महाराष्ट्र : रसायन और उर्वरक प्लांट में ब्लास्ट , तीन मजदूरों की मौत

-

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक (RCF) संयंत्र के बॉयलर में विस्फोट से तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में छह घायल होने की भी सूचना है.

रायगढ़ : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार को राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक (RCF) संयंत्र में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें काम कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ये संयंत्र अलीबाग इलाके के थाल में स्थित है. बताया जा रहा है कि संयंत्र के एक बॉयलर के फटने से ये हादसा हुआ. प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई है कि ये हादसा शाम करीब 5.30 बजे हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.

विस्फोट होने की आवाज से आसपास के इलाके दहल उठे थे. लोगों में अफरातफरी मच गई थी. हादसे की खबर तुरंत ही अग्निशमन को दे दी गई. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर संयंत्र में फंसे लोगों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल छह लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. घायलों को ऐरोली के बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!