Thursday, April 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रफर्जी कागजात के सहारे ट्रक रिलीज मामले में वांछित चालक को पुलिस...

फर्जी कागजात के सहारे ट्रक रिलीज मामले में वांछित चालक को पुलिस ने भेजा जेल

-

डाला ।उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में दो माह पूर्व खनिज निरिक्षक के तहरीर पर फर्जी ट्रेजरी के मामले में ट्रक चालक को हाथीनाला पुलिस द्वारा सलखन से रविवार की सुबह आठ बजे गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायालय ले जाया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हाथीनाला पुलिस ने बताया की वाहन चालक द्वारा एक बंद ट्रक को रिलिज किए जाने को लेकर एक रिलिज आर्डर सौपा गया था जो कार्यालय अभिलेखानुसार रीलिज आर्डर पर अंकित पत्र संख्या दिनांक व हस्ताक्षर कूटरचित पाया गया । रीलिज आर्डर फर्जी होने के उपरान्त वाहन स्वामी वकील सिंह पुत्र श्री लक्ष्मी सिंह निवासी बनारसपुर , चौसा , बिहार, चालक सुनील सिंह व नीतू मौर्या के विरुद्ध खनिज सर्वेक्षक ने हाथीनाला थाने मे मुकदमा पंजीकृत कराया ।

मुकदमा पंजीकृत होने के बाद ट्रक चालक को सलखन से गिरफ्तार कर लिया गया। हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद मामले ने बताया की फर्जी ट्रेजरी बनाने वाला नीतू मौर्या व चालक सुनील सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान टीम में हाथीनाला वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव, आरक्षी सर्वेश , आरक्षी सूरज शामिल रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!