Saturday, April 20, 2024
Homeफीचरपत्रकार समन्वय समिति की बैठक में एकता पर दिया गया बल

पत्रकार समन्वय समिति की बैठक में एकता पर दिया गया बल

-

सोनभद्र। भारतीय पत्रकार कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की जानिब से पत्रकारों के अधिकारों के लिए उत्तर प्रदेश के अंतिम जिला सोनभद्र के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के होटल अरिहंत में सेमिनार आयोजित किया गया। जिसके चीफ गेस्ट देवरिया से चल कर आये वरिष्ठ पत्रकार सरदार दिलावर सिंह ने बुजुर्गियत के दौर में भी पत्रकारों के उत्थान के लिए क्रांति की मशाल जलाये रखी है।

दिलावर सिंह महान संत देवरहवा बाबा की कर्मभूमि से उठकर पूरे देश के पत्रकारों को एक जुट करने के सराहनीय कार्य को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। संत शिरोमणि देवरहा बाबा के परम शिष्य वयोवृद्ध कालजयी पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी उर्फ गुरु जी ने इस कार्यक्रम की सफल अध्यक्षता की।

वैसे तो युगप्रवर्तक सन्त देवरहा बाबा के अनेकों नामचीन हस्तियां शिष्य रही हैं। जिसमे से आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेन्द्र प्रसाद, पंडित महामना मदन मोहन मालवीय एवं हिंदी पत्रकारिता जगत के सिरमौर् महर्षि राजर्षि टण्डन भी शामिल रहे हैं। खैर इस सम्मेलन में पत्रकारों की एकता एवं अधिकारों पर गहन मंथन एवं चिंतन किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं जाने माने शिक्षक भोलानाथ मिश्र ने किया। विषय प्रवर्तन पर बोलते हुए विद्रोही तेवर वाले यशस्वी पत्रकार एवं सम्पादक ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति, दुर्दशा, कारण एवं निदान पर प्रकाश डाला। सोन संस्कृति को एक नई दिशा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉ पुष्कर श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार समर सैम, संपादक बृजेश पाठक, ऊर्जावान पत्रकार प्रमोद कुमार गुप्ता, तारा शुक्ला, पार्वती पांडेय, राकेश शरण मिश्रा, कमाल खान, सिराज हुसैन, राजेश पाठक आदि को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मोइनुद्दीन मिंटू, विस्फोटक पत्रकार इमरान अत्तारी उर्फ गुरु जी, राशिद अल्वी एवं नबी अहमद आदि जनपद के कोने कोने से आये पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!