Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedपंचायत विभाग के लिए कामधेनु बन गए प्रभारी ए डी ओ पंचायतों...

पंचायत विभाग के लिए कामधेनु बन गए प्रभारी ए डी ओ पंचायतों पर जिलाधिकारी का चला डंडा

-

पंचायत विभाग में जूनियर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को प्रभारी ए डी ओ पंचायत बनाकर उन्हें कामधेनु गाय की तरह अपनी हर हसरत पूरी करने का, उच्चधिकारियों का हथियार बन चुके प्रभारी ए डी ओ पंचायतों पर जिलाधिकारी का चला डंडा, सकते में पंचायत विभाग

सोनभद्र।पिछले कुछ दिनों से सोनभद्र के पंचायत विभाग मे विषम परिस्थितियों में काम चलाने के लिए शासन द्वारा दी गयी व्यवस्था की आड़ में कुछ जूनियर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ए डी ओ पंचायत का प्रभार देकर उन्हें विभाग के लिए कामधेनु बना दिया गया था जो अपने ऊपर वाले अधिकारियों की कामधेनु गाय की तरह हर चाहत पूरी किया करते थे।यहाँ आपको बताते चलें कि शासन द्वारा एक व्यवस्था दी गयी है कि यदि ब्लाक में ए डी ओ पंचायत का पद खाली है तो सीनियर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को चार्ज देकर ए डी ओ पंचायत का कार्य लिया जा सकता है।बस क्या था उक्त शासनादेश की आड़ में अपने चहेते ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को प्रभारी ए डी ओ पंचायत का चार्ज देने के लिए उनसे सीनियर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को अन्य दूसरे ब्लाक में स्थानांतरित कर चहेतों को चार्ज देकर उनसे विभागीय लोग अपनी हर हसरत पूरी करने का उपक्रम कर लिए थे।उक्त प्रभारी ए डी ओ पंचायत विभाग के लिए कामधेनु गाय बन गए थे, पर लगता है पंचायत विभाग पर किसी की नजर लग गयी है।

जिलाधिकारी ने पंचायत विभाग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए इन जूनियर प्रभारी ए डी ओ पंचायत अधिकारियों को हटा कर जो उसके हकदार सीनियर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हैं उन्हें प्रभारी ए डी ओ पंचायत के पद पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है।उक्त आदेश के तहत चोपन के ए डी ओ पंचायत के पद पर चतरा के सीनियर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमरेश चंद्र को व नगवां ब्लाक में अब्दुर्रहमान तथा घोरावल में चंद्रदेव पांडेय को प्रभारी ए डी ओ पंचायत बनाया गया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!