Friday, May 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनसीरुद्दीन शाह की बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट SDM ने रोका : पूछा...

नसीरुद्दीन शाह की बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट SDM ने रोका : पूछा 53 साल बाद क्यों पड़ी जरूरत ?

-

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले हैं। उन्होंने 1967 से 1970 के दौरान अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई की थी। इसी दौरान 1970 में उनकी पहली पत्नी मनारा से बड़ी बेटी हीबा का जन्म हुआ था।

अलीगढ़ । बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बड़ी बेटी हीबा का बर्थ सर्टिफिकेट अलीगढ़ SDM ने जारी करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें सर्टिफिकेट चाहिए तो उनके किसी ब्लड रिलेटिव को यहां आकर अप्लाई करना होगा। साथ ही इसके पीछे की वजह भी बतानी होगी कि उन्हें 53 साल बाद बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों पड़ रही है ?

यह हीबा शाह की फाइल फोटो है। हीबा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी मनारा की बेटी हैं।
यह हीबा शाह की फाइल फोटो है। हीबा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी मनारा की बेटी हैं।

मित्र प्रोफेसर के जरिए किया था अप्लाई

​​​​​अभिनेता ने AMU के एक प्रोफेसर फ्रेंड के जरिए बेटी हीबा के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए नगर निगम में आवेदन दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का जन्म 20 अगस्त 1970 को अलीगढ़ के टीकाराम नर्सिंग होम में हुआ था। इसलिए बेटी का सर्टिफिकेट जारी कर दें।

अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि यह सर्टिफिकेट लगभग 53 साल बाद मांगा गया है। इसलिए नियमानुसार नगर निगम ने इस मामले में SDM की रिपोर्ट मांग ली। इसके बाद SDM स्तर से इस आवेदन को निरस्त कर दिया गया।

अपर नगर आयुक्त बोले- आवेदन में कई तरह की कमियां थीं

प्रशासन ने आवेदन को निरस्त कर दिया है और ब्लड रिलेटिव को अलीगढ़ आकर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन ने आवेदन को निरस्त कर दिया है और ब्लड रिलेटिव को अलीगढ़ आकर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं।

अपर नगर आयुक्त ने बताया- अगर सर्टिफिकेट चाहिए तो हीबा के किसी ब्लड रिलेटिव को यहां आकर अप्लाई करना होगा। साथ ही उनके जन्म की तारीख संबंधी कोई सत्यापित दस्तावेज या शपथ पत्र देना होगा।

यह भी बताना होगा कि आखिर 53 साल बाद उन्हें इस सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों है। इसके बाद ही उन्हें सर्टिफिकेट इश्यू करने पर विचार किया जाएगा।

उस समय अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई करते थे नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह बाराबंकी के रहने वाले हैं। यहां आज भी उनका पुश्तैनी घर है। वह 2016 में बाराबंकी आए थे।

नसीरुद्दीन शाह बाराबंकी के रहने वाले हैं। यहां आज भी उनका पुश्तैनी घर है। वह 2016 में बाराबंकी आए थे।

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले हैं। उन्होंने 1967 से 1970 के दौरान अलीगढ़ में रहकर पढ़ाई की थी। इसी दौरान 1970 में उनकी पहली पत्नी मनारा से बड़ी बेटी हीबा का जन्म हुआ था।

इसके बाद नसीरुद्दीन की मुलाकात एक्ट्रेस रत्ना पाठक से हुई और धीरे-धीरे यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। उन्होंने मनारा से तलाक ले लिया और फिर 1 अप्रैल साल 1982 में रत्ना से शादी कर ली।

यह भी पढ़े । UP Politics : भाजपा उत्तर प्रदेश में 25 से 30% सांसदों के टिकट काट सकती है जानिए किन नेताओं पर मंडरा रहा है खतरा !

रत्ना से शादी के कुछ समय बाद ही नसीर की पहली पत्नी का देहांत हो गया। बता दें कि नसीरुद्दीन के बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं।

Bollywood news , Ratna Pathak , Aligarh Muslim University , nasiruddin shah , sonbhdra khabar , sonbhdra news

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!