Friday, March 29, 2024
Homeलीडर विशेषजिले में बढ़ते कोरोना के बीच जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों...

जिले में बढ़ते कोरोना के बीच जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी

-

सोनभद्र।जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है जिसकी वजह से जिले के शैक्षणिक संस्थान बन्द कर दिये गए हैं ताकि बच्चों में संक्रमण न बढ़े।इसी बीच आज जिले की आयी कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा का नाम होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।कारण की जब जिले के शैक्षणिक संस्थान बन्द हैं तो उक्त छात्रा कालेज में क्या कर रही थी।

इस विषय में जब पत्र प्रतिनिधियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रधानाचार्य ने बताया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के सेमेस्टर फाइव (5)व सेमेस्टर सेवेन(7) की ऑफ लाइन परीक्षा चल रही है इसलिए कुछ बच्चे अभी स्कूल में हैं।उनसे जब कहा गया कि यदि परीक्षा 5 वें व 7 वें सेमेस्टर की चल रही हैं तो प्रथम वर्ष की छात्रा कालेज में क्या कर रही थी और वह कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गयी।इस पर उन्होंने बताया कि फिलहाल कालेज से पूरी रिपोर्ट मंगाई गई है रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस सम्बंध में कुछ कह पाएंगे।

इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे जिले में कोचिंग संस्थानों में बच्चों को भूसा की तरह एक ही क्लास में बैठा कर पढ़ाई कराने के बाबत सवाल किया तो उन्होंने बताया कि जहां तक मेरे संज्ञान में है उसके मुताबिक सोनभद्र में कोई भी कोचिंग संस्थान मेरे विभाग से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है इसलिए बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग संस्थान अवैध हैं।यदि इस तरह से इन अवैध कोचिंग संस्थानों में बिना कोरोना गाइडलाइंस का पालन किये क्लास चलाये जा रहे हैं तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!