Saturday, April 20, 2024
Homeराजनीतिजिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी(AMA) व वरिष्ठ लिपिक बंशीधर शर्मा के...

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी(AMA) व वरिष्ठ लिपिक बंशीधर शर्मा के द्वारा भ्रष्ट ठेकेदारों का सिंडिकेट बनाकर जिला पंचायत में पर्याप्त भ्रष्टाचार व लूट की जा रही है-अनिल द्विवेदी

-

सोनभद्र। अनिल द्विवेदी (गिरिजाशंकर) पूर्व सदस्य भाजपा यूथ ब्रिगेड ने मिर्जापुर मंडल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वर्तमान जिलापंचायत के अपरमुख्य अधिकारी व निर्माण लिपिक द्वारा ठेकेदारों का सिंडिकेट बनाकर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से
अवगत कराना हैं कि जिला पंचायत सोनभद्र से संबंधित निम्नलिखित बिन्दु पर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि

(1)-अपर मुख्य अधिकारी सोनभद्र प्रदीप सिंह के सम्पूर्ण सेवा पत्रावली एवम् इनकी,इनके पत्नी व बच्चों की सम्पूर्ण चल-अचल सम्पत्ति की उच्च स्तरीय जांच त्री-स्तरीय कमेटी बनाकर स्वयं अपनी निगरानी में करायी जाए तथा इनके द्वारा भ्रष्टाचार करके लूटे गये अथाह-सम्पत्ति को अपनी पत्नी व बच्चों के नाम निजी उपयोग किये हैं और अपने प्रमोशन व स्थानांतरण में कई झुठे प्रपत्रों का स्तेमाल किया गया हैं। जो जांच में सामने आ सकता हैं।
(2)- जिला पंचायत के बरिष्ठ मुख्यनिर्माण लिपिक बंशीधर शर्मा के सम्पूर्ण सेवा पत्रावली एवम् इनकी,इनके पत्नी व बच्चों की सम्पूर्ण चल-अचल सम्पत्ति की उच्च स्तरीय जांच त्री-स्तरीय कमेटी बनाकर स्वयं अपनी निगरानी में करायी जाए।
(3)-अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप सिंह व वरिष्ठ लिपिक बंशीधर शर्मा द्वारा पंजीयन के नाम पर सोनभद्र के लोगों को परेशान किया जाता है। ठीकेदारों की पत्रावली सही होने पर भी उनसे बंत्तमीजी पुर्वक ब्यवहार करके भगा दिया जाता हैं।कई बार इन लोगों के बीच कहा सुनी, गाली गलौज,हाथा बाही तक की नौबत आ जाती है ।ये दोनों लोग अपने पार्टी के पदाधिकारी/जनप्रतिनिधियों/कार्यकर्तायों व सामाजिक कार्यकर्तायों से काफी बत्तमिजी से पेश आते हैं। इन दोनों लोगों द्वारा किये गये सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन के प्रपत्रों/पत्रावलीयों की उच्च स्तरीय जांज की जाए ।इनके द्वारा ठीकेदारों से 35000(पैतीस हजार) रुपये तक एक पर रजिस्ट्रेशन लिया जाता है।

(5-)अपर मुख्य अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक द्वारा 70784000(सात करोड़ सात लाख चौरासी हजार)707•84लाख रुपये की लागत से वाराणसी शक्तीनगर मार्ग पर (डाड़ी होटल से लंगड़ा मोड़ होते हुए कोठा टोला संम्पर्क मार्ग) तक सी.सी.रोड लम्बाई 2250 मीटर, जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में अपने चहेते ठेकेदार को 40 प्रतिशत कमीशन लेकर अनुबंध किया गया है ,जिसे छ: माह में ही कार्य पुर्ण कराना था परन्तु उक्त कार्य अभी शुरू भी नहीं हो पाया हैं।

(6)-विगत 20 वर्षों से निर्माण लिपिक जिलापंचायत में अपना पाव जमाये हुए हैं। मुख्यनिर्माण वरिष्ठ लिपिक बंशीधर शर्मा व अपर मुख्य अधिकारी के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर धन उगाही व भ्रष्ट ठेकेदारों का एक सिंडिकेट बनाकर पर्याप्त भ्रष्टाचार सोनभद्र में किया जा रहा है इसलिए इन लोगों की जांच उच्च अधिकारियों की त्री-स्तरीय कमेटी बनाकर उपरोक्त बिन्दुओं की उच्च स्तरीय जांच स्वम् अपनी निगरानी मे कराकर,दोषीयों पर तत्काल कठोर व उचित कार्यवायी करने की अपेक्षा की गई है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!