Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशकस्तूरबा गांधी विद्यालयों की प्रेरणा पोर्टल ने खोला पोल , कही ...

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की प्रेरणा पोर्टल ने खोला पोल , कही 28तो कही 30 प्रतिशत रही छात्राओं की उपस्थिति

-

सबसे खराब प्रदर्शन बलिया जिले का रहा। यहां छात्राओं की सिर्फ 28 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं हाथरस में 30 और प्रतापगढ़ में 31 प्रतिशत छात्राएं ही उपस्थित रहीं।

लखनऊ । UP News । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति पर अब शिकंजा कसा जाएगा। 30 जिलों के इन विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से मई से जुलाई तक औसत उपस्थिति का ब्योरा लिया गया तो यह हकीकत सामने आई।

सबसे खराब प्रदर्शन बलिया जिले का रहा। यहां छात्राओं की सिर्फ 28 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं हाथरस में 30 और प्रतापगढ़ में 31 प्रतिशत छात्राएं ही उपस्थित रहीं। वहीं फतेहपुर में सर्वाधिक 79 प्रतिशत छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी जिलों को मिलाकर छात्राओं की औसत उपस्थिति 51 प्रतिशत ही है।

टीम गठित कर स्कूलों की होगी जांच

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को पत्र लिखकर कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई गई है। अब यहां पर टीमें गठित कर स्कूलों की जांच होगी और गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें । Uttarakhand IAS-PCS Transfer : उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा फैसला , दो IAS और 50 PCS अधिकारियों का किया ट्रांसफर

50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले जिलों में आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, गौतमबुद्ध नगर, महाराजगंज, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, ललितपुर, कौशांबी, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, मथुरा, बहराइच, महोबा, रामपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, शामली, मुरादाबाद, सुलतानपुर, मेरठ, रायबरेली, बलरामपुर व अलीगढ़ शामिल हैं।

UP News , prerna portal , Gazipur , Ajamgadh , Gonda , Muradabad , Sonbhdra khabar , Sonbhdra News , Vindhyleader News

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!