Thursday, April 18, 2024
Homeशिक्षाकम्पोजिट विद्यालय जोगियावीर के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर ...

कम्पोजिट विद्यालय जोगियावीर के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर बनाई रंगोली

-

सोनभद्र। आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में इस बार के स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने तथा आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने व अंग्रेज शासकों की यातना सहने वाले महापुरुषों की जीवनगाथा आज की वर्तमान पीढ़ी को बताने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसे अमृत महोत्सव का नाम दिया गया है।

इसी क्रम में जनपद में भी आज़ादी के 75वें वर्षगांठ की तैयारी अपने पूरे शबाब पर है जिसमे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देशवाशियों में आजादी के प्रति गौरव महसूस कराती विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय जोगियावीर मंदिर राबर्ट्सगंज में विद्यालय में प्रधानाचार्य शोभा श्रीवास्तव की प्रेरणा से विद्यालय के बच्चों द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर तिरंगे के साथ रंगोली बनाई गई साथ ही विद्यालय में बच्चो द्वारा आजादी के संघर्ष की गाथा से सम्बंधित बच्चो द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों के अंदर आजादी के लिए किए गए संघर्ष व आजादी के महानायकों की जीवनगाथा को बताना है जिससे उन्हें उनके जीवनपथ में प्रेरणा मिल सके।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!