Wednesday, April 24, 2024
Homeअंतर्राष्ट्रीयईरान में एक दिन में 12 कैदियों को दी गई फांसी, ड्रग्‍स...

ईरान में एक दिन में 12 कैदियों को दी गई फांसी, ड्रग्‍स ट्रैफिकिंग और हत्या के थे आरोप

-

सभी 12 अपराधियों को सिस्‍तान-बलूचिस्‍तान प्रांत में स्थित मुख्‍य जेल जाहेदान में फांसी दी गई. ईरान का यह प्रांत अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान की सीमा से सटा हुआ है. नार्वे स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है. इन 12 लोगों में से 6 को ड्रग्‍स से जुड़े आरोपों में फांसी की सजा दी गई है. अन्य 6 लोगों को हत्‍या करने के आरोप में फांसी दी गई है.

तेहरान । ईरान में एक ही दिन में 12 कैदियों को फांसी दे दी गई. ईरान ने जिन 12 कैदियों को फांसी दी है, उनमें 11 पुरुष और 1 महिला कैदी शामिल हैं. ये सभी बलूचिस्तान के रहने वाले थे और सुन्‍नी समुदाय से ताल्‍लुक रखते थे. इन सभी पर ड्रग्‍स की तस्‍करी या फिर हत्‍या करने का आरोप है. ईरान में लगातार दी जा रही फांसी से मानवाधिकार संगठनों की चिंता बढ़ गई है.

सभी 12 अपराधियों को सिस्‍तान-बलूचिस्‍तान प्रांत में स्थित मुख्‍य जेल जाहेदान में फांसी दी गई. ईरान का यह प्रांत अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान की सीमा से सटा हुआ है. नार्वे स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी है. इन 12 लोगों में से 6 को ड्रग्‍स से जुड़े आरोपों में फांसी की सजा दी गई है. अन्य 6 लोगों को हत्‍या करने के आरोप में फांसी दी गई है.

सरकार की आलोचना कर रहे लोग
एक साथ 12 अपराधियों को सजा-ए-मौत देने के लिए ईरान सरकार की तीखी आलोचना हो रही है. सरकार पर आरोप है कि पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्‍या में अल्‍पसंख्‍यक सुन्‍नी समुदाय के लोगों को फांसी की सजा दी जा रही है. ईरान में ज्‍यादातर लोग शिया धर्म को मानने वाले हैं.

ईरान ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईरान में जातीय और धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसमें खासतौर पर कुर्द, बलूच और अरब शामिल हैं. संगठन के मुताबिक, साल 2021 में ईरान में दी गई कुल फांसी में 21 फीसदी लोग बलूच लोग थे, जबकि ईरान की कुल पॉपुलेशन में सिर्फ 2-6 प्रतिशत लोग ही बलूच हैं.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!