Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिआदित्यनाथ की सीएम पद पर ताजपोशी आज , ये भी ले सकते...

आदित्यनाथ की सीएम पद पर ताजपोशी आज , ये भी ले सकते हैं योगी सरकार में मंत्री पद की शपथ..

-

यूपी विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से यूपी की कमान संभालेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनकी सीएम के पद पर ताजपोशी होगी.

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी की कमान संभालेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी मुख्यमंत्री पद की एक बार फिर शपथ लेंगे. ऐसा करने के बाद वे एक इतिहास रच देंगे. उत्तर प्रदेश के इतिहास में लगातार सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ पहले शख्स हैं. आज योगी आदित्यनाथ के साथ 40 से ज्यादा मंत्री भी शपथ लेंगे. जिसमें ये नाम शामिल हो सकते हैं.

योगी के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ!

  • केशव प्रसाद मौर्य- डिप्टी सीएम , स्वतंत्र देव सिंह- डिप्टी सीएम, श्रीकांत शर्मा , ब्रजेश पाठक , पंकज सिंह ,भूपेंद्र चौधरी , लक्ष्मी नारायण चौधरी , राजेश चौधरी ,सुरेश राणा सुरेश खन्ना , महेन्द्र सिंह , सिद्धार्थ नाथ सिंह , राजेश्वर सिंह गुलाबो देवी , अपर्णा यादव , अरविंद कुमार शर्मा , आशीष पटेल , बासित अली , बेबी रानी मौर्या ,असीम अरुण , सतीश महाना ,आशुतोष टंडन , सूर्य प्रताप शाही ,अनिल राजभर ,नंदगोपाल नन्दी ,अदिति सिंह

माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट को 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयार किया गया है. टिकट बंटवारे में जिस तरह पिछड़ा वर्ग को तवज्जो दी गई वैसे ही मंत्रिमंडल में भी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा ब्राह्मण, दलित चेहरों को भी वरीयता दी जाएगी. सहयोगी पार्टियों से अपना दल (एस) के आशीष पटेल मंत्री बनेंगे, जो अनुप्रिया पटेल के पति हैं.

इन मंदिरों को किया जा रहा तैयार –

शनिदेव मन्दिर, होटल क्लार्क अवध के पीछे , श्री दुर्गा जी मन्दिर, कुण्डरी रकाबगंज , मनकामेश्वर मन्दिर , हनुमान सेतु मन्दिर, बंधा रोड , मौनी बाबा मन्दिर, आलमबाग , कानेश्वर मन्दिर , बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर , भूतनाथ मन्दिर, भूतनाथ मार्केट (भव्य सजावट) , लोक कल्याणेश्वर मन्दिर (भव्य सजावट)

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री-

  • शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
  • मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
  • पेमा खांडू, मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश
  • एमएन वीरेन सिंह, मुख्यमंत्री, मणिपुर
  • जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
  • विप्लव देवजी, मुख्यमंत्री त्रिपुरा
  • प्रमोद सांवत, मुख्यमंत्री गोवा
  • हिम्मत विस्वा शर्मा, मुख्यमंत्री असम
  • बसवराज बोम्मई, मुख्यमंत्री कर्नाटक
  • भूपेन्द्र पटेल, मुख्यमंत्री गुजरात
  • पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड
  • तारकेश्वर सिंह, उप-मुख्यमंत्री बिहार
  • रेणु देवी, उपमुख्मंत्री बिहार
  • वाई पैटन, उपमुख्यमंत्री नागालैंड
  • चोनामीन, उपमुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश विष्णु देव वर्मा, उपमुख्यमंत्री त्रिपुरा

शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने वाले उद्योगपति-

  • टाटा ग्रुप- एन चन्द्रशेकरन
  • अम्बानी ग्रुप- मुकेश अम्बानी
  • आदित्य बिरला ग्रुप- कुमार मंगलम बिरला
  • अडानी ग्रुप- गौतम अडानी
  • महिन्द्रा ग्रुप- आन्नद महिंद्रा
  • हीरान्नदानी ग्रुप- दर्शन हीरा न्नदानी
  • लुलु ग्रुप- यूसुफ अली
  • टोरेंट ग्रुप- सुधीर मेहता
  • गोयनंका ग्रुप- संजीव गोयंका
  • लोढ़ा ग्रुप- अभिनंद लोढ़ा

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!