Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रआजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगे को किया गया नमन।

आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगे को किया गया नमन।

-

सोनभद्र।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रावर्टसगंज नगर स्थित पंचशील मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रांगण में मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल मौर्य व विशिष्ट अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत व हॉस्पिटल के कर्मचारियों व गणमान्य लोगों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें बोलते हुए डाक्टर अनुपमा मौर्य ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आज 15 अगस्त से अगले 1 वर्ष तक प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क ओपीडी की सुविधा आम जनमानस को उपलब्ध कराई जाएगी।

पंचशील मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक पवित कुमार मौर्य द्वारा आए हुए अतिथियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा भेंट किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल मौर्य ने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव का दिन है । पूरे शान के साथ हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है। देश को 75 वर्ष पूर्व आजादी मिली थी यह दिन हमें अपने पूर्वजों, शहीद हुए जवानों सहित देश की तरक्की के लिए किए गए राजनेताओं के प्रयास व अपने देश के गौरवशाली इतिहास की सदैव याद दिलाता रहेगा।

इस मौके पर डॉक्टर देवव्रत ,डॉ पूजा मौर्य, डॉक्टर अनुपमा मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, रवि कुमार, विमलेश कुमार, डॉक्टर अंजनी कुमार सिंह, रामाश्रय पटेल, धर्मेंद्र, पिंटू, राहुल आदि सहित अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!