Thursday, March 28, 2024
Homeब्रेकिंगअल्पसंख्यक विभाग में छात्रवृत्ति घोटाले मामले में 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्पसंख्यक विभाग में छात्रवृत्ति घोटाले मामले में 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-

संत कबीर नगर जिले में अल्पसंख्यक विभाग में ‘हमारी बेटी उसका कल’ योजना के तहत करोड़ों के घोटाले में 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

संत कबीर नगर जिले मेंअल्पसंख्यक विभाग में ‘हमारी बेटी उसका कल’ योजना के तहत 2 करोड़ 84 लाख घोटाले में 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मुकदमा दर्ज करने के बाद विजिलेंस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला जिले के अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ा हुआ है. वर्ष 2014 से 2017 के बीच में ‘हमारी बेटी उसका कल’ योजना के तहत मदरसा बेगम वारिस अली एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी और मदरसा इस्लामिया के छात्र-छात्राओं के फर्जी खाते पूर्वांचल बैंक में खोले गए और उससे छात्रवृत्ति दी गई.

फिर उस रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर कराया गया. खाता इस तरीके से खोला गया कि उसे बैंक अधिकारियों द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया था और विभाग के अधिकारियों ने जिले में एक करोड़ 32 लाख का घोटाला कर लिया.

लखनऊ की विजिलेंस टीम ने तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा, अजय कुमार यादव सहित 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद जांच में जुट हुई. मामले के खुलासे के बाद जहां अल्पसंख्यक विभाग में फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं विभाग भी मामले की जांच में जुटा हुआ है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!