कोतवाली चंद कदमों पर दोपहर में ताला तोड़ कर हुई चोरी से लोग दहशत में
सोनभद्र ब्यूरो| सदर कोतवाली से चंद कदमों पर पुराना आरटीओ ऑफिस रोड पर डीएम कटरा में एक प्रतिष्ठान जिसमें जी एस टी से सम्बंधित कार्य होता है में कल दिन के लगभग 12:00 बजे के करीब दुकान में ताला तोड़कर चोर लेपटॉप उठा ले गए।मिली जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक किसी काम से कचहरी गए हुए थे,वह जब अपना कार्य समाप्त कर कचहरी से वापस आये तो गेट का ताला टूटा हुआ था यह देखकर वह दंग रह गए।उन्होंने तत्काल सूचना डायल 112 को दिया।

डायल 112 से आई पुलिस को उन्होंने बताया कि मैं किसी कार्य से कचहरी गया था,वापस आने पर देखा कि दुकान के शीशे का गेट टूटा हुआ है और किसी के द्वारा लॉक तोड़कर लैपटॉप की चोरी कर ली गई है ।पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि चोरी की सूचना पुलिस को दोपहर 12 बजे ही दे दी गई थी परंतु चोरी की जांच करने कोतवाली से सर्किल दरोगा शाम को पहुंचे आप इसी से चोरी की घटना पर पुलिस की सक्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।

फिलहाल धड़ाधड़ हो रही चोरी की वारदातों से जहां एक तरफ आम जन की नींद उड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ लगता है कि पुलिस आराम की मुद्रा में आ गई है,यही वजह है कि हौसला बुलन्द चोर अब रात के अंधेरे कस भी इंतजार नहीं कर रहे अपितु दिन दहाड़े ताला तोड़कर चोरी कर ले रहे हैं।
