हैण्डपम्प का सूख गया हलक,बून्द बून्द पानी को तरसते ग्रामीण,आखिर किससे करें फरियाद
सोनभद्र। सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम तरावा मनौर में पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे कई घर ।अभी गर्मी का मौसम प्रारम्भ ही हो रहा उधर हैण्डपम्पों का हलक सूखने लगा है जिसके वजह से ग्रामीणों को अपना गला तर करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक तरावा के मजरा मनोर में स्थित सृष्टि नरायन उर्फ बचऊ के घर के पास स्थित हैंडपंप पिछले कई दिनों से पानी देना बंद कर दिया है, आस पास के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से उक्त हैंडपंप के रिबोर के लिए पिछले 15 दिन से मांग कर रहे हैं लेकिन उनके पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा हैं।
ऐसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि क्या ऐसी जन समस्या जिसके बिना जीवन सम्भव ही नहीं है, का समाधान शासन प्रशासन में है कि नहीं ? ग्रामीणों का कहना है कि जब ग्राम प्रधान व पंचायत विकास अधिकारी अगर पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता व समस्या पर ध्यान ना दे रहे तो क्या ग्रामीणों की समस्या का समाधान के लिए वह किससे करें अपनी फरियाद।