सोनभद्र

हिंदुआरी के ग्रामीणों ने दिया डी.आर.एम को  पांच सूत्रीय मांग पत्र

सोनभद्र। आज शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे डी.आर.एम. उ०म०रे०, प्रयागराज मंडल के प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी सी. पी. एम. इंजीनियर दीपक भारद्वाज ने हिंदुआरी स्थित पसही कला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर संतोष पटेल एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय एक मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि आज ग्राम पंचायत हिंदुआरी में जिस स्थान पर भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम संपादित हो रहा है। उसी स्थान पर पूर्व में करीब तीन दशक पूर्व में पसहीं कला के नाम से एक रेलवे स्टेशन संचालित हुआ करता था। जहां से हिन्दुआरी, होना, हिनौती, नई, भरहियां, गढ़वां, गोइठहरी, गया रतवल, बरवन, जमगांव, जमुआंव, महुआंव, धुरियां, कूसी, कैथी, जिगना, डोमरियां, डेमा, सांगों, मांगों, चनुली, बभनौली, पसहीं कला इत्यादि के ग्रामवासियों का आवागमन होता था। ऐसे में ग्रामीणों की निम्नलिखित मांगे हैं-

  1. रेलवे स्टेशन पसहीं कला को बहाल किया जाय।
  2. ग्राम पंचायत हिंदुआरी में स्थापित / संचालित होने के कारण रेलवे स्टेशन का नाम पसहीं कला के स्थान पर हिंदुआरी रेलवे स्टेशन नाम रखा जाय।
  3. लखनऊ तथा दिल्ली को प्रतिदिन जाने वाली कम से काम एक ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाय।
  4. पैदल व साइकिल यात्रियों तथा बच्चों की सुरक्षित रेलवे क्रासिंग के लिए अविलंब एक रेलवे फुट ओवर ब्रिज की स्थापना की जाय।
  5. रेलवे स्टेशन की बहाली के साथ ही प्लेटफार्म की व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल की जाय।
    ज्ञापन पत्र के द्वारा डी.आर.एम., उ०म०रे०, प्रयागराज सहित आवश्यक कार्रवाई हेतु निम्नलिखित को भी प्रेषित किया गया-
  6. मा० मंत्री जी, रेलवे, भारत सरकार, नई दिल्ली।
  7. अध्यक्ष / सीईओ, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली।
  8. सचिव, रेलवे, भारत सरकार, नई दिल्ली।
    इस दौरान अनिल कुमार वर्मा, विकाश पटेल प्रधान, कामेश्वर सिंह प्रधान, सुनीता देवी प्रधान, मालती देवी जिला पंचयात सदस्य, राजेश सोनी पूर्व प्रधान, रामेश्वर पटेल, नीरज सिंह, रामलखन, नन्दलाल पटेल, आकाश मौर्या, सेवालाल, केदार मौर्या, अप्रेज अहमद, रवि रंजन शाक्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!