Uncategorized

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री का ना बोलना दुःखद – राकेश शरण मिश्र

बार कौंसिल के निर्देश पर 8 सितंबर तक प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे
8 सितंबर को बार कौंसिल की बैठक में होगी आगे की रणनीति तय

सोंनभद्र। हापुड़ में अधिवक्ताओ पर अमानवीय व बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री का कोई बयान ना आना बहुत ही दुःखद है। आज घटना के दस दिन बाद भी मुख्यमंत्री जी का इस अति संवेदनशील घटना का संज्ञान ना लेने पर प्रदेश के अधिवक्ताओ में जबर्दस्त आक्रोश है।

उक्त बातें सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्रा ने विगत दिनों हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओ पर हुए लाठीचार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई ना होने से बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हड़ताल के नौवे दिन सोंनभद्र बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन की सभा मे ब्यक्त किया।

सोंनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाठक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस व प्रदेश सरकार के विरुद्ध अधिवक्ताओ ने न्यायालय व तहसील परिसर में जुलूस निकाल कर आज भी जम कर नारेबाजी की। सभा मे उपस्थित अधिवक्ताओ ने एक स्वर ने कहा कि जब तक हापुड़ लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कारवाई नही होती और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया जाता हम सभी अधिवक्ता अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्य से विरत रहेंगे ।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनोज कुमार मिश्रा लीडर, प्रदीप कुमार सिंह, अनुज कनौजिया, सत्यदेव पांडेय, रमेश चतुर्वेदी, सुशील चौबे आनन्द मिश्र ,पूनम सिंह, रितेश मिश्रा दिनेश दत्त पाठक,उमापति पांडेय,प्रदीप धर द्विवेदी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!