सोनभद्र । कर्मा थाना क्षेत्र ग्राम पगिया में ग्रामीणों के अर्से से बिजली विभाग से गुहार लगाने के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों के लालफीताशाही के चलते हाईटेंशन के ढ़ीले तार को न कसने का खामियाजा ग्राम पगिया निवासी अभिनंदन सिंह को अपनी जर्सी गाय की जान देकर भुगतना पड़ा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पगिया निवासियों द्वारा पिछले काफी दिनों से विद्युत अधिकारियों से गुहार लगाते रहे कि यदि शीघ्र ही लटके तारों को मानक के अनुरूप नहीं टाइट किया गया तो कभी भी व्यापक रूप से जन धन की हानि हो सकती है।
जैसी कि ग्रामीणों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही थी आज अपरान्ह उस समय फलीभूत हो गई जब पगिया निवासी अभिनंदन की दुधारू गाय जो गर्म हो गई थी किसी तरह पगहा तुड़ा कर खेत में इधर उधर भागने लगी और हाई टेंशन तार के चपेट में आकर देखते ही देखते जल कर राख हो गई।