Saturday, April 1, 2023
Homeसोनभद्रहाइडिल मैदान में लावारिस मिली लाश की हुई शिनाख्त,हत्या की आशंका

हाइडिल मैदान में लावारिस मिली लाश की हुई शिनाख्त,हत्या की आशंका

सोनभद्र । आज सुबह रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हाईडिल मैदान में एकअज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस उक्त युवक के शिनाख्त की कोशिश में लगी थी जिससे कि उसके मृत्यु के कारण का पता चल सके। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज युवक की तलाश शुरू कर दिया।दोपहर बाद उसकी शिनाख्त हो गयी। मृतक की पत्नी ने युवक की हत्या की आशंका जताई है ।

जानकारी के अनुसार मृतक जितेंद्र प्रसाद ( 32 वर्ष ) पुत्र टेंगर प्रसाद नि 0 कांशीराम आवास तथा मूल निवासी लिझरी थाना अदलहाट का है , मृतक के तीन बच्चे भी हैं । युवक के मौत की सूचना पाकर पत्नी सहित परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक की पत्नी प्रमिला ने बताया कि ” उसके पति का अवैध संबंध एक अन्य महिला से था जिससे मिलने वह गुरुवार की शाम 3-4 बजे उसके घर वार्ड नं 01 गया हुआ था ।स्मम्बवतः उसने ही उसके पति को मारकर हाईडिल मैदान के पास रखे खंभों पर फेंक दिया है ।

कांशीराम आवास चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि “ मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है । “

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News