राज्यसोनभद्र

“हमारा पूर्वांचली समाज और उसका विकास” विषय पर विचार गोष्ठी सम्पन्न , सम्मानित हुए मूर्धन्य

सोनभद्र । अलग पुर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा “हमारा पूर्वांचली समाज और उसका विकास” विषय पर विचार गोष्ठी का अयोजन आज ग्रामीण भूमि विकास बैंक प्रांगण, निराला नगर, राबर्ट्सगंज सोनभद्र में आयोजित हुआ ।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा आदर प्रदान कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में अतिथितियों द्वारा समोहिक पूर्वांचल गीत से कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया और अतिथियों के सम्मान में वन्दे पूर्वांचल जननी के सामूहिक उदघोष के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ हुआ ।

इस कार्यक्रम में विचार गोष्ठी दो सत्रों में हुआ। प्रथम सत्र में जागो पूर्वांचल पुस्तक का लोकार्पण हुआ तथा दूसरे सत्र में सम्मान समारोह हुआ , आयोजित इस कार्यक्रम में सभा की अध्यक्षता जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सीमा सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी , ए के खरे राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता, अतुल प्रताप पटेल एड राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश पटेल एवं संचालन कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक द्वारा किया गया।

मोर्चा संरक्षक व मुख्य वक्ता एवं जागो पूर्वांचल के लेखक चंद्र भूषण मिश्र ने कहा कि इस पूर्वांचल राज्य निर्माण के संघर्ष यात्रा में प्रेरणात्मक साथ व साथियों का संघर्ष और योगदान है कि मैं इस प्रकार का लेखन व प्रकाशन कर पा रहा हूं इसलिए क्योंकि जब कभी पूर्वांचल बने तो पूर्वांचल में रहने वाले इस लिखे शब्दों का सही भाव व मूल्य समझ सके ।

राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट गोष्ठी में पुस्तक प्रकाशक के पक्ष से पुस्तक और पुस्तक के लेखक पर प्रकाश डालते हुए कहा गया की पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संरक्षक द्वारा लिखित इस पुस्तक में पूर्वांचल राज्य आंदोलन पर आधारित विचारो के साथ महामहिम राज्यपाल जी द्वारा लिखित पत्र आंदोलन गीत लेखक- चंद्रभूषण मिश्र कौशिक के आन्दोलात्मक पद्ध्यति पर तमाम रोचक राय शुमारी भी हैं ।

जागो पूर्वांचल पुस्तक के माध्यम से अलग पूर्वांचल राज्य की महत्ता व उपयोगिता के बारे में इस पुस्तक में विस्तार से बताया है। उन्होंने अलग पूर्वांचल राज्य पर लोगों की राय भी इसमें डाली है। यह पुस्तक उन सभी लोगों के लिए दिग्दर्शिका साबित होगी जिनके मन में बड़े व छोटे राज्य के विकास की अवधारणा को लेकर उथल-पुथल मचता रहता है। आगे गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक रूप से तभी मजबूत होंगे जब हमारा पुर्वांचल राज्य होगा ।

प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह ने बताया कि गोष्ठी में 51 पूर्वांचल के विशिष्ट महान विभूतियों को सम्मानित किया गया यह संस्था के लिए गरिमामई दिन रहा । इस दौरान कार्यक्रम के बहुत बहुत सारे स्थानीय व अन्य जिले से आये विशिष्ट अतिथि व गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा, कत्थक कला की प्ररेक कलाकार व संस्था के महिला पदाधिकारी उमा गुप्ता , संदीप जायसवाल,आंदोलन गीत के गायक शिव सखा ,म्यूजिक डारेक्टर दिलिप जायसवाल , छात्र संघ के पूर्व नेता राजेश सिंह राणा, वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा , बृजमोहन सिंह एड, वीरेन्द्र कुमार सिंह एड, सन्तोष त्रिपाठी, दीप नारायन पटेल, पवन कुमार द्विवेदी आदि लोग गोष्ठी में अपने विचार रखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!