देशबिहारसोनभद्र

हटिया – आनन्द विहार एक्सप्रेस 2 दिसम्बर 24 से 9 जनवरी 25 तक रहेगी निरस्त , भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला 3 महीने तक 2 दर्जन ट्रेनें रहेंगी कैंसिल , कई का परिचालन प्रभावित – देखें पूरी लिस्ट और अपनी प्रस्तावित यात्रा को करे रिशेडुयल

  1. गाड़ी सं. 12873 /12874 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से नौ जनवरी तक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस दो दिसंबर से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स.आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी।

नई दिल्ली । 16 अक्टूबर 24 ।  कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रबंधन की ओर से पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रद तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।

पूर्णतः रद्द ट्रेनें

  • गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – दो दिसंबर से आठ जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस – दो दिसंबर से आठ जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. – छह दिसंबर से 10 जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. – आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस – चार दिसंबर से दो मार्च तक
  • गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस – दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – दो दिसंबर से नौ जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस – दो दिसंबर से छह जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से सात जनवरी तक
  • गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस – दाे दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस – चार दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से पहली मार्च तक
  • गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस – पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस – एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से दो मार्च तक
  • गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस – तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस – चार दिसंबर से पहली मार्च तक

परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें

पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!