ओबरा सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उप जिलाधिकारी को नामित मांगपत्र को नायाब तहसीलदार रजनीश यादव को सौंपा। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 9 की मुख्य सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाए और नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए।
उन्होंने मांगपत्र में लिखा है कि सड़क की स्थिति विगत कई वर्षों से बेहद खराब है उक्त सड़क पर जगह जगह बने गड्ढों में घरों का गंदा पानी भर गया है जिस पर वाहन तो दूर पैदल चल पाना भी दूभर हो गया है।कभी कभी तो सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी से यह भ्रम हो जाता है कि यह सड़क कहीं तालाब में तो नहीं बनी हुई है।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब सड़क को दुरुस्त किया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को भी संज्ञानित किया जाएगा। पिछले दिनों हुई बारिश ने उक्त सड़क पर आयी मिट्टी की वझबसे फिसलन बढ़ जाने के कारण रहवासियों का सड़क पर चल पाना मुश्किल हो जा रहा है, आए दिन घटना दुर्घटनाएं हो रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री समीर माली, अधिवक्ता वीरेंद्र पांडेय, मंडल मंत्री रिजवान अहमद मौजूद रहे।