सोनभद्र।विगत दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में वांछित प्रगति प्रदर्शित न हो पाने के कारण जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि जो भी प्रभारी जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन न कर पा रहे हो ,उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए।

जिलाधिकारी के उक्त निर्देश के आलोक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें अपने नए प्रभार वाले पदों पर कार्यभार संभालने का आदेश जारी कर दिया है।मिली।

जानकारी के मुताबिक गिरिधारी लाल अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी से अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी,आर एन सिंह को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन से उसी पड़ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी,गुरु प्रसाद अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी व नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालय पंजीयन व झोलाछाप से अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।इसी तरह से डा0 सुभाष चंद को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन का प्रभार सौंपा गया है।
