स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी आग,करोडों का सामान हुआ जलकर खाक

ब्रेकिंग
सोनभद्र।बीती रात जिला अस्पताल के सामने अंचल प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में बने चिकित्सा अधिकारी के आवास में बने गोदाम में आग लगने से उसमें रखा लाखों का सामान हुआ जलकर खाक
–मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 12 बजे रात के बाद उक्त गोदाम में आग लग गयी
–जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उक्त गोदाम पर पहुंच फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग बुझाने का प्रयास किया गया

–सुबह जब मीडिया कर्मियों तक यह खबर पहुंची तो मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गए और तब तक उक्त गोदाम में आग जलता देख मिडिया कर्मियों ने मुख्यचिकित्साधिकारी को सूचना दिया
—सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्यचिकित्साधिकारी ने सबसे पहले दुबारा फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग बुझाने की कवायद की

—उक्त अगलगी के बाबत मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यचिकित्साधिकारी ने कहा कि समिति बनाकर हर पहलू की जांच कराई जाएगी और यदि जांच में कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
After reading your article, I have some doubts about gate.io. I don’t know if you’re free? I would like to consult with you. thank you.