रात्रि में अंधेरा छाया रहता है जिसके कारण लोगों को विशैले जीव जंतुओं का डर भी लगा रहता है ।बस्ती में खडंजा, नाली निर्माण नहीं होने के कारण जगह जगह किचड़ व गंदा पानी जमा रहता है। रास्ते में घास भी उग आती है अंधेरा होने के बाद पगडंडी व खराब रास्ते में चलने से विषैले जीव जंतुओं समेत तमाम तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगर विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट लगा दिया जाय तो बिजली की रोशनी मिलते ही बस्ती वासियों की राह आसान हो जाएगी।इस दौरान कादिर अली,राजेश मौर्य, नागेंद्र पासवान, खुशबू कुमारी, संजय, सुशीला ,आदि लोग मौजूद रहे।