सोनभद्र
स्कूली बच्चों के बीच हुआ
स्कूली बच्चों के बीच हुआ
प्रयास ज्ञान पुस्तक का नि:शुल्क वितरण
सोनभद्र। सोनभद्र जनपद के सूदूरवर्ती आदिवासी गिरिवासी म्योरपुर के लिलासी कला क्षेत्र में स्थित राजा चण्डोल इंटर कालेज में सोमवार को प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के बीच प्रयास सामाजिक सेवा समिति द्वारा प्रकाशित बहुउपयोगी प्रयास ज्ञान पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया गया।
विद्यालय प्रबंधक डा. राम लखन जंगली ने पुस्तकों का वितरण करते हुए बच्चों के हित में प्रयास सामाजिक सेवा समिति के प्रयास को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि यह ज्ञानवर्धक पुस्तक निश्चित ही बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व वाली बाल प्रतियोगिता का आमंत्रण देने चोपन आये डा. जंगली जी को प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया ने स्कूली बच्चों में वितरण हेतु यह पुस्तकें सौंपी थी जिसका वितरण सोमवार को किया गया।